Hello दोस्तो आप सब कैसे हो उम्मीद करता हूँ, आपसब अच्छे ही होंगे
दोस्तो मेरा मानना है कि समय यानी टाइम अनमोल रत्न है। दोस्तो अगर आप success होना चाहते हो तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ो । मैं ये नहीं कहता हूँ कि यह पोस्ट पढ़ने से आपको success मिल जाएगी। हाँ मैं अपनी पाँच साल की जो मेरा अनुभव रहा है, success को लेकर ओ मैं आपके साथ शेयर करूँगा इस पोस्ट में,
दोस्तों अब जो मैं बोलने जा रहा हूँ आज से पहले आपने कही नहीं सुना होगा।
Success मेहनत करने से नहीं मिलती है।
रुको रुको भागो मत आगे की बातें तो सुन लो
मेरा अनुभव व विश्वास है कि किसी भी फील्ड में success पाने के लिए मेहनत नहीं बल्कि लगातार मेहनत करना पड़ता है Gol जितना बड़ा होगा time उतना ज्यादा लगेगा।
आपने तो ये सुना ही होगा कि सफलता एक दिन में नहीं मिलती है, पर जो पूरी शिद्दत से ईमानदारी के साथ मेहनत करता है ,
उसको एक दिन सफलता अवश्य मिलता है।
आप कहेंगे भैया ये सब तो ठीक है पर इतने मोटिवेशनल पोस्ट और videos देखने के बाद भी समय का सही जगह इन्वेस्ट नहीं होता है।
दोस्तो अगर आपको सच में कुछ बड़ा करना है तो आपको अपने आप को एक कमरे में बंद करना पड़ेगा ।
दोस्त बंधु, रिश्ता नाता, girlfriend, और फालतू के वीडियोस से कम से कम 1 वर्ष दूर रहो। और मेहनत करो , दोस्तो अगर मोबाइल आप use कर रहे है , तो ठीक है, अगर मोबाइल आपको use कर रहा है तो गलत है, क्योंकि सबसे कीमती समय एक बार हाथ से निकल जाने पर,
दुवारा वापस नहीं आता, वचपना वापस आ सकता है क्या , नहीं ना।
अगर आप 20 वर्ष के हो तो समझो आपके पास मात्र 5 वर्ष ही है , ये पाँच वर्ष में से 1 वर्ष अकेले तो जी के देखो।
30 दिन अकेले जीने से आपको पता चल जाएगा कि खाली बैठना कितना कठिन होता है,
30 दिन छोड़ो 1 दिन बिना मोबाईल के अकेले जी के देखो आपको पता चल जाएगा कि खाली बैठना कितना कठिन काम है।
मतलब आपको खाली नहीं बैठना है कुछ अच्छा करना है कुछ बड़ा करना है अच्छी अच्छी books पढ़ो पर खाली मत बैठो ऐसे भी खाली बैठना बहुत मुश्किल काम है अगर कुछ अच्छा नहीं करोगे तो ऑटोमैटिक कुछ बुरा जरूर करोगे ।
दोस्तो सीधी सी बात है अच्छी आदत नहीं लगाओगे तो बुरी आदत अपने आप लग जायेगा, मेरा मानना है कि सबसे बुरी आदत है समय का दुरुपयोग करना। ऐसे में आपकी संगति बुरे होते है, कहता है जैसी संगति वैसी रंग गति।
कसम खाओ की मुझे कुछ बड़ा करना है माँ बाप को अमीरी जीवन जीने की इच्छा को पूरा करना है।
अगर आप अपना गोल डिसाइड कर चुके है तो मैं तो यही कहूंगा कि आप अपने गोल के पीछे बेजोड़ मेहनत करो।
और अगर अभी तक कोई gol डिसाइड नहीं किया है तो पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करो।
स्वामी विवेकानंद जी के कई विचारो में से एक यह भी है कि
सच्चाई के लिए कुछ भी छोड़ देना चाहिए, पर किसी के लिए भी सच्चाई नहीं छोड़नी चाहिए।
चाहे लाख प्रयास कर लो सच्चाई को छुपाने की वह एक न एक दिन सामने जरूर आता है।
असली मर्द हालातों से लड़ते हैं,
और कमजोर मर्द घर की औरत से लड़ते है
ज्ञान धन से उत्तम है , क्योंकि धन की हमे रक्षा करनी पड़ती है, जबकि ज्ञान हमारी रक्षा करती है।
सबके सामने की गई आलोचना, अपमान में बदल जाती है, जबकि वही आलोचना एकांत में बताने पर सलाह बन जाती है।
अगर दुसरो पे बुराई दिखे तो उसे समझाओ, लेकिन हर किसी पे बुराई दिखे तो खुद को समझाओ।
बुरा जो देखन मैं चला , बुरा ना मिलया कोई ,
जो मन देखा अपना मुझसे बुरा ना कोई ।
मन से ज्यादा उपजाऊ जगह कोई नहीं है, क्योंकि मन मे कुछ भी बोया जाए वह बढ़ता जरूर है, फिर चाहे वह विचार हो, या नफरत हो या फिर प्यार।
दोस्तो आजका यही तक फिर मिलते है एक और तड़कते भड़कते मोटिवेशनल कोट्स के साथ । तबतक के लिए धन्यवाद ! जय हिंद ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें